Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

62 रिंग रोड, बाईपास और फ्लाईओवर… 6124 करोड़ से यूपी में खत्म होगी जाम की समस्या

उत्तर प्रदेश में ट्रेफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए रिंग रोड, बाईंपास और पलाईओवर का निर्माण जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब लोक निर्माण विभाग ने विस्तृत खाका तैयार किया है. इसके जरिये वित्त वर्ष 2025- 26 में बड़े पैमाने पर रोड रोड़ कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा. योजना के तहत कुल 62 परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिससे प्रदेश के यातायात में अप्रत्याशित सुधार आएगा.

लोक निर्माण विभाग द्वरा तैयार कार्ययोजना के अनुसार, प्रदेश में बाईपास, रिंग रोड और फ्लाईओवर निर्माण के कुल 62 कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में चिहिनत किए गए हैं. इनमें 6,124 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए यह काम प्रथमिकता के आधार पर किए जाएंगे, जिनमें आबादी और यातायात आवागमन जैसे कई मानकों को आधार बनाया जाएगा.

इस आधार पर किया जाएगा काम

कार्योजना के अनुसार, सरकार का यह कदम न केवल उत्तम कनेक्टिविटी तैयार करेगा, बल्कि यातायात प्रबंधन में भी सहायक होगा. जिन 62 बाईंपास, रिंग रोड्स और फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जाना है, उनमें एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिकाओं और नगर परिषदों की प्रथमिकता दी जाएगी. हालंकि जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजर रहे हैं, ऐसी नगर पालिकाओं और परिषदों को शामिल नहीं किया जाएगा. इन क्षेत्रों मे रिंग रोड, बाईंपास और फ्लाईओवर का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कराएगा.

अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

रिंग रोड, बाईंपास और फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों की यात्रा सुगम होगी. साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार का उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाना मकसद है. इसके लिए आवश्यक है कि प्रदेश के सड़क परिवहन ढांचे को आधुनिक और सुदृढ़ बनाया जाए. राज्य में एक्सप्रेसवे और हाईवे का विस्तार तेजी हो रहा है. वहीं रिंग रोड और फ्लाईओवर बनाने से राज्य में ट्रैफिक प्रबंधन में भी सुधरेगा.