Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट से पहली मौत, 60 साल की महिला ने तोड़ा दम

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते एक सप्ताह में पूरे देश में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है. यहां 60 साल की महिला ने दम तोड़ दिया है. दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. दिल्ली में एक दिन में 56 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक्टिव मामलों की बात करें तो ये संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 15 हो गई है, इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हैं.

दिल्ली में कोरोना से हुई मरीज की मौत से पहले पेट में असहनीय दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में Acute Intestinal Obstruction पाया गया, जिसके बाद तुरंत लैप्रोटॉमी (पेट की सर्जरी) की गई. ऑपरेशन के बाद जब रूटीन टेस्ट किए गए, तो कोविड की पुष्टि हुई. मरीज को पहले से कोई कोरोना के लक्षण नहीं थे.

केरल में एक्टिव मामले की संख्या 1147 हो चुकी हैं. यहां पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन JN वेरिएंट LF7 के मामले आ रहे हैं. देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी इन्हें चिंताजनक नहीं माना है. हालांकि, निगरानी में रखे गए वेरिएंट के रूप में कैटेगराइज किया है.

दिल्ली में कोरोना ने लोगों को डराया

दिल्ली-एनसीआर में आंकड़ों के मुताबिक अबतक दिल्ली में 294 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं. गुरुग्राम में शुक्रवार को तीन नए मरीज मिले हैं. पिछले 10 दिन में शहर में 16 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीते दिन बताया था कि दिल्ली में कोविड के 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

हालांकि लगातार बढ़ रहे मामले और पहली मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है. यही कारण है कि अस्पतालाें में टेस्टिंंग बढ़ा दी गई है.

देश में क्या है कोरोना की हालत

देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 2710 मामले हैं, पिछले 24 घंटों में 511 मामले सामने आए हैं. 255 लोग ठीक हुए हैं वहीं 7 लोगों की मौत हुई है. जनवरी 2025 से अब तक 1170 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए, राजस्थान में 24 घंटों में 15 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं.