अमृतसर: गुरु की नगरी को भिखारी मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से चलाए गए अभियान के तहत जहां महानगर के मुख्य चौंक-चौराहों पर भीख मांगने वाले बच्चों और महिलाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं इस कड़ी में और आगे बढ़ते हुए डी.सी.पी.ओ. दफ्तर की टीम ने श्री हरिमंदिर साहिब के आस-पास रेड करके एक महिला को भीख मांगने वाले 6 बच्चों सहित गिरफ्तार किया है।
इन बच्चों को प्रशासन की तरफ से पिंगलवाड़ा में भेज दिया गया है, जबकि उसकी मां उर्फ सरगना को दूसरे सैंटर में भेजा गया है। इन सभी के दस्तावेज चैक करने के बाद भी बच्चों के डी.एन.ए. टैस्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिला बाल सुरक्षा अफसर तरनजीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से महानगर में भीख मांगने वाले और भीख मंगवाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले भी गोल्डन गेट के पास एक भिखारी सरगना को कुछ बच्चों के साथ उठाया गया था फिलहाल मामले की जांच जारी है।
गौर है कि इससे पहले भी 4 जुलाई के दिन जिला प्रशासन की तरफ से स्थानीय रंजीत एवेन्यू के इलाके में निर्मला नामक एक महिला को गिरफ्तार किया गया था, जो जबरन बच्चों से भीख मंगवा रही थी प्रशासन की तरफ से उक्त महिला के खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज कर्रवाई जा चुकी है, जो पंजाब की पहली एफ.आई.आर. थी डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी की तरफ से सभी विभागों को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।