बिहार के पटना से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पारस हॉस्पिटल के अंदर कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बाकी के चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक बदमाश तौसीफ उर्फ बादशाह की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. यानि अब हत्याकांड में पांचों की गिरफ्तारी हो गई है. पश्चिम बंगाल में STF की छापेमारी के दौरान चारों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.
बताया जा रहा है कि कानून प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस इन सभी को लेकर पटना पहुंचेगी. ये सभी हत्याकांड में शामिल थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि कुछ और लोग भी इस पूरे मामले में शामिल है जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.