Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

दिल्ली के दक्षिणपुरी में घर में मिलीं 3 लाशें, दो थे भाई; मौत की वजह बनी पहेली

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार की सुबह घर से तीन युवकों की लाशें बरामद हुईं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. एक अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को एक युवक का फोन आया कि उसका भाई मोबाइल नहीं उठा रहा है. उसे अनहोनी की आशंका है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची को घर अंदर से बंद था. काफी मशक्कत के बाद घर का दरवाजा खोला गया.

कमरे में चारों युवक बेसुध पड़े थे

पुलिस की टीम अंदर गई तो पहली मंजिल पर चार युवक बेहोश पड़े थे. तत्काल चारों को अस्पताल भेजा गया. इनमें से तीन युवकों की पहले ही मौत हो गई थी. एक अधिकारी के मुताबिक, जिस युवक ने पुलिस को कॉल किया था, उसका नाम इमरान है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में इमरान उर्फ ​​सलमान, मोहसिन और एक अन्य युवक शामिल हैं. वहीं, एक अब भी अस्पताल में भर्ती है. ये सभी एसी मैकेनिक के रूप में काम कर रहे थे. ये सभी वन बीएचके रूम सेट में रह रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पुलिस को कमरे के भीतर किसी प्रकार की जबरदस्ती, झगड़े या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे हत्या की संभावना फिलहाल कम मानी जा रही है. पुलिस के अनुसार, कमरे के भीतर वेंटिलेशन का कोई प्रबंध नहीं था. संदेह जताया जा रहा है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई हो सकती है.

पड़ोसियों ने बताया कि चारों युवक एसी मैकेनिक का काम करते थे और हाल ही में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. शुक्रवार की रात सभी ने एक साथ खाना खाया और फिर कमरे में सोने चले गए. किसी को अंदेशा नहीं था कि अगली सुबह इतनी भयावह होगी.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की सहायता से जांच जारी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल पूरे इलाके में शोक का माहौल है. मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा और यदि इसमें किसी की लापरवाही या अपराध शामिल है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.