Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

23 पंखे-14 AC और 5 TV… दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी घर में लगेंगी ये चीजें

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले में रेनोवेशन का काम तेजी से चल रहा है. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रेनोवेशन के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर निकाला है. ये रेनोवेशन बंगले में इलेक्ट्रिकल चीजों से जुड़ा हुआ है जिसमें AC, TV और CCTV कैमरे लगाने समेत कई चीजें शामिल हैं.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पिछले महीने ही 2 बंगले आवंटित किए गए थे. इसमें बंगला नंबर 1 में वो खुद रहेंगी जबकि बंगला नंबर 2 का उपयोग कैंप ऑफिस के तौर पर किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग की ओर से अभी फिलहाल बंगला नंबर 1 के लिए टेंडर जारी किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री रहेंगी.

2 लाख रुपये के रिमोट कंट्रोल्ड फैन

बंगले में रेनोवेशन का काम जारी है. जारी टेंडर के मुताबिक, सीएम के बंगले में 9.3 लाख रुपये में 5 टीवी लगाने की बात कही गई है, जबकि 7.7 लाख रुपये में 14 एसी लगाए जाएंगे. इसके अलावा 14 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिसकी कीमत 5.74 लाख रुपये रखी गई है. इसके अलावा 2 लाख का UPS सिस्टम भी लगाया जाएगा.

टेंडर के मुताबिक, करीब 2 लाख रुपये यानी 1.8 लाख रुपये के रिमोट कंट्रोल वाले 23 सीलिंग फैन भी लगाए जाने हैं. इसके अलावा 85 हजार का एक OTG (Oven Toast Grill) और 77 हजार रुपये का एक ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन भी लगने हैं. साथ ही 60 हजार का एक डिशवॉशर भी लगाया जाना है.

4 जुलाई को खुलेगा टेंडर, 60 दिन में होगा काम

रेखा गुप्ता के लिए आवंटित बंगला नंबर एक में 63 हजार का गैस चूल्हा, 32 हजार रुपये का माइक्रोवेव और 91 हजार रुपये में 6 गीजर भी लगाया जाना है. इसी टेंडर के अनुसार, रोशनी के लिए बंगले में 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर भी लगाए जाएंगे और जिसकी लागत 6,03,939 रुपये है.

यह टेंडर 2 दिन बाद 4 जुलाई को खुलेगा और 60 दिनों के अंदर यह काम पूरा किया जाएगा. सीएम रेखा गुप्ता अभी शालीमार बाग स्थित अपने घर में रहती हैं.

CM रेखा का बंगला टाइप 7

इससे पहले दिल्ली में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने साफ कर दिया था कि 6 फ्लैग स्टाफ बंगला जहां अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री रहा करते थे उसमें बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं रहेगा. सीएम रेखा को मुख्यमंत्री पद संभालने के 100 दिन बाद बंगला आवंटित किया गया और वो टाइप 7 है.

सीएम रेखा गुप्ता का नया आवास राजधानी दिल्ली के उत्तरी दिल्ली में सिविल लाइंस स्थित राज निवास मार्ग पर प्लॉट नंबर 8 होगा. यहां पर 4 बंगले बने हुए हैं. सीएम रेखा को नंबर एक और नंबर दो बंगला दिया जाएगा. बंगला नंबर एक में वह खुद रहेंगी जबकि दूसरे बंगले को कैंप ऑफिस के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. पहले बंगला नंबर 1 का इस्तेमाल उपराज्यपाल के सचिवालय के रूप में किया जा रहा था.