Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

स्कूल जा रहे मासूम बच्चों पर कुत्ते का हमला, एक की ले ली जान; मौत से जूझ रहा दूसरा भाई

बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आवारा कुत्ते ने दो भाइयों पर हमला कर दिया. कुत्ते के हमले में दोनों भाई लहूलुहान हो गए. वहीं इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. आवारा कुत्ते के हमले से बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर बम्बैया में रहने वाले विजय शाह के दोनों बेटे अभिषेक और विवेक पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने जिस वक्त दोनों पर हमला किया, उस वक्त वो स्कूल जा रहे थे. हालांकि उस दिन स्कूल की छुट्टी थी. लेकिन उनकी मां को जानकारी नहीं थी कि आज स्कूल बंद है. वो बच्चों को घर से स्कूल के लिए कुछ दूरी पर छोड़ कर लौटने लगी. इसी दौरान कुत्ते ने इन पर हमला कर दिया.

स्कूल जाते वक्त किया हमला

मां आरती देवी ने दोनों को कुत्ते से बचाने के लिए दौड़ी लेकिन तब तक दोनों बच्चों को लहूलुहान कर दिया. कोशिश करने के बाद भी आरती देवी अपने बच्चों को कुत्ते के हमले से बचा नहीं सकी. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दरभंगा रेफर कर दिया. वहीं दरभंगा जाते वक्त एक बच्चे की मौत हो गई.

एक बच्चे की मौत

अभिषेक प्राथमिक विद्यालय बेलसंडी में दूसरी कक्षा में पढ़ता था. जिस दिन कुत्ते ने हमला किया उस दिन स्कूल की छुट्टी थी. मृतक दो भाई और दो बहने हैं. अभिषेक की मौत के बाद दादा, पिता समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद स्थानीय मुखिया ने परिजनों को सांत्वना दी. वहीं कुछ लोगों ने आवारा कुत्तों पर शिकंजा कसने और लोगों को कुत्ते से मुक्ति दिलाने की मांग की है.